हरिद्वार। सपा नेता कपिल शर्मा जौनसारी ने आरोप लगाया है कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग के चलते शहर में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। प्रैस को जारी बयान में कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि राजनीतिक दलों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग के कारण ही धर्मनगरी में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। एक और तमाम संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ता नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं। वहीं दूसरी और राजनीतिक दल व शासन प्रशासन गहरी नींद सोए हुए हैं। कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि यदि नशे के कारोबार पर प्रभावी रोक नहीं लगायी तो नशा कारोबारियों के नाम जनता के सामने उजागर किए जाएंगे। नशे के कारोबार को बढ़ावा दे रहे जनप्रतिनिधि स्वयं को सुधार लें। उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि भी स्वयं को सुधार लें। नहीं जो खुद जनता उन्हें सुधारने का कार्य करेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment