हरिद्वार। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संघ जनपद हरिद्वार की एक बैठक मेला चिकित्सालय सभागार में कर्मचारियों की मांगो के निस्तारण करने के लिए आहूत की गई। साथ ही द्विवार्षिक अधिवेशन भी मनाया गया। सभा की अध्यक्षता एसपी चमोली ने व संचालन दिनेश लखेडा ने किया। द्विवार्षिक अधिवेशन में सभी पदों पर सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। जिलाध्यक्ष एसपी चमोली,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमारी,उपाध्यक्ष महिला ,ममता चौहान,निमिषा शर्मा,उपाध्यक्ष सुभाष चौहान,जिला सचिव प्रदीप मौर्य,संयुक्त सचिव,महेश कुमार,संजीव जोशी,कोषाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा,ऑडिटर जोगेंद्र यादव,संगठन सचिव ओम शिव भेदी, इत्यादि को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। सभा में सर्वसम्मति से करतल ध्वनि से जे पी चाहर पूर्व जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश को संगठन का संरक्षक घोषित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एस पी चमोली वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमारी,उपाध्यक्ष ममता चौहान,निमिषा शर्मा जिला सचिव प्रदीप मौर्य ने कहा कि कर्मचारियों की मांगे प्रोहत्साहन भत्ता,कुम्भ मेला भत्ता,वेतन विसंगति,कांवड़ मेला भत्ता,लेब टेक्नीशियन संगठन का पुनर्गठन शीघ्र किया जाए। जनपद हरिद्वार के कर्मचारियों को हरिद्वार के मेलों को देखते हुए चारों धाम की ड्यूटी से मुक्त रखा जाए। ऋषिकुल गुरुकुल के कर्मचारियों का वेतन आहरण कोषागार से कराया जाए, आई पी एच एस मानकों में किसी भी संवर्ग के पद समाप्त न किये जायें। जल्द ही इस संबंध में जिलाधिकारी,कुम्भ मेला अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया जायेगा। जल्द ही मांगो का निस्तारण नही होने की दशा में आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा। बैठक में एसपी चमोली,जेपी चाहर,वीरेंद्र शर्मा,प्रमिला कपिल,राकेश अग्रवाल,ममता चौहान,बबीता गिरी,सुनीता आर्य,अजय रानी,निमिषा शर्मा,पवन कुमारी,गीता ,हेमंती,रजनी,मंजू रावत,संजीव जोशी,शिवनारायण सिंह,राजेन्द्र तेश्वर,राकेश भँवर,दिनेश नोटियाल,मुकेश कुमार,ओम शिवभेदी,जोगेंद्र यादव,प्रदीप मौर्य,अर्जुन कुमार,अमर सिंह नेगी,विजय आनंद,राजीव,संजीव जोशी इत्यादि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment