हरिद्वार। जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट अनारक्षित हो गई है। प्रस्तावित आरक्षण पर एक भी आपत्ति नहीं आने के कारण पंचायतीराज विभाग ने मंगलवार को आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी है। सचिव पंचायतीराज नितेश कुमार झा ने गत बुधवार को प्रारंभिक आरक्षण जारी करते हुए,लोगों से आरक्षण पर अपने दावे आपत्तियां 16 सितंबर तक सचिवालय स्थित उनके कार्यालय या डीएम हरिद्वार कार्यालय में जमा को कहा गया था। लेकिन इस दौरान एक भी आपत्ति प्राप्त नहीं हुई। इस कारण विभाग ने मंगलवार को आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसमें सीट अनारक्षित रखी गई है। अब निर्वाचन आयोग जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ ही ब्लॉक प्रमुखों के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी करेगा। निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के मुताबिक 28 सितंबर को प्रथम चरण की निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, विधिवत कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment