हरिद्वार। कमल मिश्रा- गंगनहर में बहे युवक को तलाश करने की मांग को लेकर परिजन-क्षेत्रवासियों ने प्रेमनगर आश्रम पुल पर जाम लगा दिया। करीब पंद्रह मिनट तक चले जाम से यातायात व्यवस्था चरमरा गई। आनन फानन में पहुंची ज्वालापुर पुलिस ने युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाने का भरोसा दिलाकर जाम खुलवाया। ज्वालापुर क्षेत्र की राजीव नगर बस्ती का रहने वाला 18 वर्षीय सन्नी पुत्र रमेश पास के ही सतनाम साक्षी गंगा घाट पर नहाने गया था। इसी दौरान पैर फिसलने के कारण सन्नी तेज बहाव की चपेट में आ गया। सन्नी के गंगनहर में बह जाने की सूचना उसके साथ आए दोस्त ने परिजन को दी। आनन फानन में परिजन एवं क्षेत्रवासी मौके पर पहुंच गए। इस इस संबंध में जानकारी देते हुए युवक के परिजनों ने बताया कि एक घंटा बीतने के पश्चात भी पुलिस द्वारा अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है और न ही ढूंढने के लिए समय से नाव मंगवाई गई है। जिस कारण हमने सड़क पर चक्का जाम किया हुआ सूचना मिलने पर जल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन चलाने में असमर्थता व्यक्त कर देने से परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजन क्षेत्रवासियों ने प्रेमनगर पुल पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर पुलिस के होश उड़ गए। पुलिसकर्मी आनन फानन में मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने सर्च ऑपरेशन चलाने की बात कहकर परिजन का गुस्सा शांत कर जाम खुलवाया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि युवक की तलाश कर रहे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment