Skip to main content

उधार के पांच हजार की रकम नही देने पर दोस्त ने कर दी थी अंिकत की हत्या

 हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त हुई फैक्ट्रीकर्मी की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्रतार कर लिया है। पुलिस के अनुसार फैक्ट्रीकर्मी अंकित की हत्या महज पांच हजार की उधार की रकम अदा न करने पर उसी के दोस्त ने की थी। सोमवार को सिडकुल थाना कैंपस में नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 13 जून को सिडकुल की एक कंपनी से ड्यूटी कर बाहर निकल रहे कर्मचारी अंकित पुत्र ओंमकार सिंह निवासी रजक पूरा थाना नौगांवा सादात जिला अमरोहा यूपी हाल निवासी रावली महदूद की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब रहा था। मृतक के चाचा रमेश ने इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। हत्याकांड के खुलासे में जुटी पुलिस टीमों ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी कैमरे एवं इलेक्ट्रोनिक्स सर्विलांस की मदद से पकड़े गए मृतक के दोस्त सुनील मिश्रा पुत्र भगवानदीन मिश्रा निवासी मोहल्ला कुम्हारन टोला कस्बा गोला गोरखनाथ थाना कोतवाली जिला लखीमपुर यूपी ने हत्याकांड को अंजाम देने की बात कबूल ली। आरोपी ने बताया कि अंकित ने कई माह पूर्व उससे पांच हजार की रकम उधार ली थी। तय हुआ था कि तनख्वाह मिलने पर वह रकम वापस कर देगा लेकिन कई माह गुजरने के बाद भी वह टालमटोल करता रहा। दबाव बनाने पर मृतक ने रकम देने से इंकार कर दिया था, इस बात से आक्रोश में आकर ड्यूटी से वापस लौट रहे अंकित के लेबर चौक के पास पहुंचते ही चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर झाड़ियों में छिपाकर रखा गया चाकू, खून से सनी टीशर्ट बरामद कर ली गई है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल भी मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।

बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दलों ने 127 कांवडियों,श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाया

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन, अपर जिलाधिकारी पी0एल0शाह के मुख्य संयोजन एवं नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में कांवड़ मेले के दौरान बी0ई0जी0 आर्मी के तैराक दल अपनी मोटरबोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर मुस्तैदी से हर समय कांवड़ियों को डूबने से बचा रहे हैं। बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा कांवड़ मेला अवधि के दौरान 127 शिवभक्त कांवडियों,श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया। 17 वर्षीय अरूण निवासी जालंधर, 24 वर्षीय मोनू निवासी बागपत, 18 वर्षीय अमन निवासी नई दिल्ली, 20 वर्षीय रमन गिरी निवासी कुरूक्षेत्र, 22 वर्षीय श्याम निवासी सराहनपुर, 23 वर्षीय संतोष निवासी मुरादाबाद, 18 वर्षीय संदीप निवासी रोहतक आदि को विभिन्न घाटों से बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा गंगा में डूबने से बचाया गया तथा साथ ही साथ प्राथमिक उपचार देकर उन सभी कांवडियों को चेतावनी दी गयी कि गंगा में सुरक्षित स्थानों में ही स्नान करें। कांवड़ मेला अवधि के दौरान बी0ई0जी0आर्मी तैराक दल एवं रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा गंगा के पुलों एवं घाटों पर माइकिं

अयोध्या,मथुरा,वृंदावन मे भी बनेगा महाजन भवन,नरेश महाजन बने उपाध्यक्ष

  हरिद्वार। उतरी हरिद्वार स्थित महाजन भवन मे आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय महाजन शिरोमणि सभा के सदस्यों ने महाजन भवन मे महाजन बिरादरी में से पठानकोट की मुकेरियां विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुने गये विधायक जंगीलाल महाजन का जोरदार स्वागत किया। बताते चले कि जंगी लाल महाजन हरिद्वार महाजन भवन के चेयरमैन, तथा आल इंडिया महाजन शिरोमणी सभा के प्रैसिडेट पद पर भी महाजन बिरादरी की सेवा कर रहें हैं। इस अबसर पर अखिल भारतीय महाजन सभा के चेयरमैन व (पठानकोट) से भाजपा विधायक जंगीलाल महाजन ने कहा कि आल इंडिया महाजन सभा की पद्धति के अनुसार नरेश महाजन जो कि आल इंडिया सभा के सीनियर बाईस चेयरमैन भी है को हरिद्वार महाजन भवन में उपाध्यक्ष तथा हरीश महाजन को महामंत्री निुयुक्त किया। इस अबसर पर जंगी लाल महाजन ने कहा कि हम आशा ये दोनों मिलकर समितिया भी बनायेगे और अन्य सभाओं को जोडकर हरिद्वार महाजन भवन की उन्नति के लिए जो हमारे बुजुर्गों ने जो विरासत हमे दी है उसे आगे बढायेगे। हम चाहते हैं हरिद्वार महाजन भवन की तरह ही मथुरा,बृदांवन तथा अयोध्या मे भी भवन बने। उसके लिए ये दोनों अपना योगदान देगे। इसीलिए