हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्तं बीते दिनों शिवालिक नगर क्लोनी के बंद मकान में हुई चोरी का कोतवाली रानीपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवालिक नगर निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र मूलचंद गुप्ता के द्वारा कोतवाली रानीपुर में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि उनकी गैरमौजूदगी में बंद पड़े मकान मैं अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मामले मे मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की। कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा टीम का गठन किया गया और टीम के अथक प्रयासों तथा 150 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने के बाद अभियुक्तों की पहचान कर ली गई। पुलिस टीम ने अभियुक्त अमित पुत्र ब्रह्मपाल निवासी सुमन नगर थाना खेकड़ा जनपद बागपत उत्तर प्रदेश हाल निवासी गली नंबर 6 सुमन नगर कोतवाली रानीपुर ,शुभनीत पुत्र भगवतशरण निवासी ग्राम मथुरा थाना असमोली जनपद संभल उत्तर प्रदेश हाल निवासी गली नंबर 6 सुमन नगर को उक्त चोरी के माल के साथ सुमन नगर जाने वाले रास्ते पर डबल पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए अभियुक्तों में से अमित पुत्र ब्रह्मपाल पूर्व में भी चोरी के मुकदमे में जेल जा चुका है पकड़े गए अभियुक्तों में शुभनीत पुत्र भगवतशरण के आपराधिक इतिहास की जानकारी अभी जुटाई जा रही है पकड़े गए अभियुक्तों पर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment