हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्तं विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है। पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर आरके सकलानी के अनुसार करोंदी भगवानपुर निवासी इकराम पुत्र घसीटा ने शिकायत कर बताया कि उसकी बेटी अफसा का निकाह करीब सवा साल पहले सूफीयान निवासी सराय के साथ हुआ था। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही बेटी को उसके पति सूफीयान, सास शबनम व ससुर आबाद ने कम दहेज के ताने देकर तंग और परेशान करना शुरू कर दिया था। आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे। 11 सितंबर को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। जिसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। जिस कारण बिसरा सुरक्षित रखा गया है। बताया जा रहा है कि विवाहिता का चार माह बच्चा भी है। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि सुफीयान पुत्र आबाद, शबनम पत्नी आबाद व आबाद पुत्र मतलूब निवासी ग्राम सराय, ज्वालापुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment