उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने खटीमा व मसूरी गोलीकांड के शहीद आंदोलनकारियों को गोविंद घाट पर दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की।समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि 22 वर्षों के बाद भी खटीमा, मसूरी व रामपुर तिराहे गोलीकांड के किसी भी दोषी को राज्य की कोई भी सरकार सजा नहीं दिला सकी। किसी भी सरकार ने न्यायालय में ठोस पैरवी नहीं की है। केंद्रीय अध्यक्ष सतीश जोशी ने कहा कि राज्य बनने के बाद से पलायन और तेजी हो रहा है। ऐसे में सरकार को पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमोद कुमार डोभाल,आनंदमणि नौटियाल, कामरेड साकेत, ख्यात सिंह रावत, भोपाल सिंह बिष्ट,ललिता सिंह रावत,भगवान जोशी, मोहनलाल नवानी, प्रताप सिंह थपलियाल,कालूराम जयपुरिया,जगमोहन सिंह नेगी,रमेश ममगांई,विजय पाल सिंह,विष्णु दत्त सेमवाल,मदन मोहन,एसएस रावत, अजब सिंह चौहान, मीरा रतूड़ी, मीना ठाकुर, योगेश, कमला नेगी, प्रतिमा बहुगुणा आदि मौजूद थे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment