हरिद्वार। बरसात के दिनों में सांप आदि निकलने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में यदि सबसे खतरनाक माने जाने जाने वाले कोबरा से सामना हो जाए तो डर के मारे हालत खराब होना स्वाभाविक है। ऐसा ही वाकया ग्राम मिस्सरपुर में सामने आया। मिस्सरपुर में एक घर में कोबरा सांप घुस आया। करीब 4 फुट लंबे कोबरा को देखते ही घर में मोजूद लोगों के होश उड़ गए। आनन फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की क्यूआरटी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बेड के नीचे छिपे कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। गौरतलब है कि बरसात के सीजन में सांपो के निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं। ऐसे में क्यूआरटी टीम को आये दिन सांप मिलने की सूचना पर दौड़ना पड़ रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment