हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने नगर आयुक्त और मेयर को पत्र लिखकर स्वच्छता समितियों की बहाली की मांग की है। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन का कहना है कि नगर निगम से पूर्व कालोनियों में स्वच्छता समितियों का गठन किया गया था। कॉलोनीवासी अपनी कॉलोनी की सफाई अपने तौर-तरीकों से करवाते थे तथा स्वच्छकार के वेतन में नगर पालिका और कॉलोनीवासी दोनों का सहयोग रहता था। संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह का कहना है कि समय-समय पर नगर पालिका में स्वच्छता समितियों की बैठक कर कॉलोनियों की सफाई संबंधी समस्याओं की समीक्षा होती थी। सफाई व्यवस्था को सुचारू चलाने वाली स्वच्छता समिति की प्रशंसा की जाती थी। इससे स्वच्छता समिति चलाने वाली समिति उत्साहित होकर कॉलोनी को सुंदर बनाने के लिए मेहनत करती थी। जब से नगर निगम ने स्वच्छता समितियों को भंग कर अन्य कंपनियों द्वारा सफाई व्यवस्था शुरू की है सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं होने के कारण जहां तहां हर क्षेत्र में गंदगी का साम्राज्य है। कॉलोनियों की नालियां गंदगी से अटी हैं सड़क की सफाई व्यवस्था भी अच्छी नहीं है। संगठन ने सफाई व्यवस्था के लिए स्वच्छता समितियों का पुनः गठन करने की मांग की है। मांग करने वालों में विद्यासागर गुप्ता,नरेश चंद काला,सीताराम, प्रेम कुमार भारद्वाज,एफसीएस भास्कर,आनंद प्रकाश गौड़,केपी शर्मा,वीसी गोयल,हरिशचंद चावल,देवी दयाल, एसएन बत्रा, ताराचंद,उमेश गोयल,सुरेन्द्र छाबड़ा,सुखवीर सिंह, जेपी गुप्ता आदि शामिल हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment