हरिद्वार। पुलिस अधीक्षक यातायात हिमांशु वर्मा के निर्देशन में यातायात पुलिस व सीपीयू ने स्कूली बच्चोें को यातायात नियमों की जानकारी दी। यातायात निरीक्षक अरविन्द राणा एवं हेड कांस्टेबल प्रो.अमरबीर सिंह ने जगजीतपुर स्थित महर्षि विद्या मंदिर तथा सीपीयू उपनिरीक्षक मनोहर सिंह एवं हरीश अधिकारी ने डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों व सड़क दुर्घटनाओं के कारणों व सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु किए जाने वाले उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को बताया कि यातायात नियमों का पालन कर दुघर्टनाओं को रोका जा सकता है। बिना हेलमेट वाहन चलान, रेड लाइट जंप, ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, ट्रिपल राइडिंग व नशे का सेवन कर वाहन चलाने से दुघर्टनाओं का खतरा बढ़ता है। साथ ही निमयों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ता है। इसलिए सभी को यातायात नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment