हरिद्वार। गंगा घाट पर सफाई करने वाले करीब 125 आउटसोर्स कर्मचारियों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार कर मालवीय घाट पर धरना शुरू कर दिया। आउटसोर्स कर्मचारियों का आरोप है कि उनके दो माह के बकाया वेतन का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। वेतन की मांग को लेकर वह नगर निगम के चक्कर काटने को मजबूर हैं। हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाट की सफाई के लिए नगर निगम ने आउटसोर्स पर करीब सवा सौ सफाई कर्मचारियों को रखा था। लेकिन जुलाई से इन सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया है। दो माह से वेतन न मिल पाने के कारण सफाई कर्मचारी आर्थिक तंगी की मार झेलने को मजबूर हैं। कर्मचारियों के सुपरवाइजर अभिषेक का कहना है उनको रोजाना वेतन देने का आश्वासन नगर निगम और कंपनी के लोग देते हैं लेकिन वेतन अभी तक नहीं मिला है। इसलिए कर्मचारियों ने बुधवार से घाटों की सफाई का कार्य बंद कर धरना आरंभ कर दिया है। हरकी पैड़ी के निकट मालवीय घाट पर धरना देने वालों में बृजमोहन, अंकित, अनिल, राहुल, अभिषेक, मुन्ना, सीताराम, गगन, संतोष, एकता, सरला, अर्चना, बबीता, सुमन, उमेश, कविता, रीमा, निक्की, शनि रवि, रामकुमार,आकाश और सोनू मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment