हरिद्वार। सीबीआई में खुद को डीएसपी बताकर रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े नौ लाख की रकम ठग लेने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर ज्वालापुर पुलिस ने एक दंपति एवं उनकी रिश्तेदार महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में रविश कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी मोहल्ला चौहनान ने बताया कि उसकी जान पहचान लक्ष्मी देवी पत्नी कश्मीर सिंह,उसकी बेटी ज्योति यादव निवासीगण विकास कालोनी से थी। ज्योति यादव ने बताया कि उसका पति राकेश यादव पुत्र सुमेर सिंह यादव निवासी 159ध्9 बसंत कुंज नई दिल्ली स्थाई पता खेडी बांस झाझर हरियाणा सीबीआई में डीएसपी के पद पर तैनात है। उसके ससुर भी संसद के सुरक्षा अधिकारी भी रहे है। मां बेटी ने राकेश यादव की जान पहचान होने का दावा करते हुए उसके भाई प्रशांत कुमार की नौकरी रेलवे में लगवाने का भरोसा दिलाया। तय हुआ कि नौकरी लगने की एवज में साढ़े नौ लाख की रकम अदा करनी होगी। जिसके बाद उन्हें धीरे धीरे रकम दे दी गई। पिछले वर्ष राकेश यादव उसके भाई को नौकरी दिलाने के नाम पर जयपुर राजस्थान ले गया। जहां पहुंचकर पता चला कि रेलवे की भर्ती ही नहीं निकली है। यह भी सामने आया कि राकेश यादव सीबीआई में डीएसपी नहीं है। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर उसके साथ गाली गलौच करते हुए हत्या की धमकी दी गई। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि इस संबंध में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment