हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक महिला की ओर से अपने पूर्व पति पर दुष्कर्म और उसके माता-पिता पर मारपीट के सम्बन्ध मे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।घटना बीते वर्ष सितंबर माह की है। महिला मूल रूप से थाना मवाना मेरठ उत्तर प्रदेश की निवासी है और सिडकुल के एक गांव में किराए के भवन में निवासी करती है। महिला का कहना है कि आपसी सहमति से पति-पत्नी का न्यायालय से तलाक हो गया था। समझौते के अनुसार एक मकान में गोद ली गई बच्ची के साथ निवासी करती है। आरोप है कि उसका पूर्व पति शराब के नशे में आकर उसके साथ दुष्कर्म करता है। आरोप है कि पूर्व पति ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि पूर्व पति के माता-पिता ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इस संबंध में सिडकुल पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत की गई। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थक हार कर उन्हें कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि पूर्व पति और उसके माता-पिता के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment