हरिद्वार। बच्चों के अपहरण और मानव तस्करी का पत्र जारी होने पर मुख्य शिक्षाधिकारी ने उप शिक्षाधिकारी नारसन मेराज अहमद को नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी होने के तीन दिन में भ्रामक लेटर जारी करने की सत्यता के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है। हालांकि उप शिक्षाधिकारी मेराज अहमद सीईओ को बुधवार में ही पत्र जारी कर चुके हैं कि उन्होंने न तो कोई सूचना जारी की और ना ही कोई लेटर जारी किया है। उल्लेखनीय है कि उप शिक्षाधिकारी की तरफ से बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हुआ था। जिसमें उप शिक्षाधिकारी नारसन के हस्ताक्षर थे। पत्र में छोटे-छोटे बच्चों के अपहरण और मानव तस्करी का उल्लेख किया गया था। मुख्य शिक्षाधिकारी को जब वह पत्र मिला तो पत्र की प्रमाणिकता के लिए उप शिक्षाधिकारी को नोटिस जारी कर उसकी सत्यता का स्पष्टीकरण मांगा गया है। मुख्य शिक्षाधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पत्र उप शिक्षाधिकारी कार्यालय से जारी होने का दावा किया गया है। उन्होंने कहा कि तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है,ताकि वस्तुस्थिति विभाग और शासन-प्रशासन और उच्च अधिकारियों को भेजी जा सके। स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment