हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने मकान बेचने के नाम पर पांच लाख की रकम हड़पकर फरार पिता-पुत्रों को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गाजियाबाद में एक हेयर सैलून में काम कर रहे थे। पुलिस के अनुूसार कनखल क्षेत्र के केशवपुरम हरी गिरि आश्रम रोड निवासी विजय गर्ग ने कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि पिछले साल संदेश नगर में हेयर सैलून का संचालन करने वाले वीर सिंह से उन्होंने उनके मकान का सौदा किया था। तब वीर सिंह, उसके बेटे दीपक ठाकुर और गौरव ठाकुर निवासीगण भागीरथी कॉलोनी राधा स्वामी सत्संग भवन लक्सर रोड मिस्सरपुर कनखल ने मकान का सौदा करने के नाम पर पांच लाख की रकम ली थी, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उनका अता पता नहीं चल पाया था। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान के अनुसार एसएसआई अभिवन शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने गाजियाबाद के करहेड़ा गांव मोहननगर में छापा मारकर आरोपी पिता-पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment