हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र की एक विवाहिता की शिकायत पर उसके सगे भाई, भाभी एवं भाभी के पिता पर हत्या की धमकी देने के मामले मे मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्रान्गर्त जुर्स कंट्री सोसायटी की रहने वाली माला गुप्ता पत्नी अंकुर गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका संपत्ति को लेकर अपने सगे भाई शेखर सिंह, उसकी पत्नी संध्या तरार निवासीगण गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेडर नोएडा यूपी से विवाद सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर की अदालत में चल रहा था। आरोप है कि उसका भाई एवं भाभी उसे एवं उसके पति को हत्या की धमकी देते चले आ रहे हैं। भाई भाभी के डर के चलते उसने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है और घर से बाहर निकलने में भी उन्हें डर लगता है। आरोप है कि उसके पति के मोबाइल फोन पर हत्या की धमकी दी जाती है। उसकी मां कल्पना सिंह ने भी जब भाई को समझाना चाहा तब उसने उनके साथ भी अभद्रता कर दी। आरोप है कि उनके साथ अनहोनी घटित हो सकती थी, जिसके पीछे उसका भाई शेखर सिंह, भाभी संध्या तरार एवं भाभी के पिता पवन तरार शामिल होंगे। कोतवाली प्रभारी आरक सकलानी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्जकर जांच कर रहे हैं।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment