हरिद्वार। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने यूपी की तर्ज पर मदरसों की जांच के बयान पर कहा कि इस मुद्दे को वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने रखा है। उत्तराखंड में ऐसे मदरसे हैं,जो सरकारी खर्च लेते हैं,लेकिन जमीनी स्तर पर चल नहीं रहे हैं। कुछ विसंगतियां भी मदरसों में है। इनको लेकर प्रदेश के मदरसों में सर्वे कराया जाएगा। यह बातें प्रदेश अध्यक्ष ने हरिद्वार भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान कहीं। मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय में जिला पंचायत चुनाव के दृष्टिगत ज्वालापुर,लक्सर,हरिद्वार ग्रामीण और रानीपुर विधानसभा क्षेत्र की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत चुनाव के प्रत्याशी, वार्ड प्रभारी और संयोजक शिरकत पहुंचे। जिला पंचायत चुनाव को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। जिला पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की अपील के बाद करीब 90 फीसदी कार्यकर्ताओं ने पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को समर्थन देते हुए अपने नामांकन वापस ले लिए हैं। जिन कार्यकर्ताओं ने अपने नामांकन नहीं वापस लिए हैं, उनसे पार्टी ने अपील की है, कि वह अगले दो दिनों में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को अपना समर्थन दें। आगामी दो दिनों में जो भाजपा कार्यकर्ता प्रत्याशियों को समर्थन करते हैं। उनका पार्टी से निष्कासन नहीं किया जाएगा। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पथरी थाना क्षेत्र के शिवगढ़ और फूलगढ़ में शराब पीने से हुई लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक्शन लिया है। पुलिस और आबकारी के अधिकारियों-कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। ऐसी घटना दोबारा ना हो उसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। सरकार के द्वारा पीड़ितों को सहायता प्रदान की जानी है वह प्रदान की जाएगी। बैठक में सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक,सांसद नरेश बंसल,डॉ. कल्पना सैनी,प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह, महामंत्री विकास तिवारी, पूर्व मेयर मनोज गर्ग थे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment