हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने तीन माह से वेतन न मिलने के विरोध में बुधवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया। संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. मनवीर सिंह ने बताया कि पहले चरण में बुधवार से 11 सितम्बर तक काली पट्टी बांधकर स्वास्थ्य कर्मी काम करेंगे। इस दौरान मांग पूरी न होने पर 12 सितम्बर को एनएचएम कर्मी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय कूच कर मिशन निदेशक का घेराव करेंगे। हरिद्वार जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत करीब सात सौ संविदा कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग में तैनात हैं। इन कर्मियों को जून से अभी तक वेतन नहीं मिला है। जिसको लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने सीएमओ को पत्र लिखकर आंदोलन की चेतावनी दी थी। संगठन ने बुधवार से आंदोलन को शुरू कर दिया। बुधवार से कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पांच दिन तक इस ही प्रकार कार्य किया जाएगा। मांगों पर सकारात्मक निर्णय न लिए जाने पर 12 सितम्बर को मिशन निदेशक का घेराव किया जाएगा। काली पट्टी बांधकर विरोध करने वालों में संगठन के सचिव वर्णिक चौधरी,मीडिया प्रभारी सरोप सिंह पोखरियाल,कमल पांडेय,लालखान,आलोक,नवीन,निशा,ज्योति,अवनीश,राकेश गिरी आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment