हरिद्वार। राज्य निर्वाचन आयोग ने हरिद्वार में जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के साथ ही ब्लॉक प्रमुखों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है। ब्लॉक प्रमुख का चुनाव 13 जबकि जिला पंचायत का चुनाव 14 अक्तूबर को होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ ही सभी छह ब्लॉक में प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, उप प्रमुख,कनिष्ठ उप प्रमुख के लिए चुनाव सम्पन्न होगा। इसमें सभी पदों के लिए 10 अक्तूबर को नामांकन के बाद इसी दिन जांच की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। 11 अक्तूबर को नाम वापसी का दिन तय किया गया है। प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, उप प्रमुख , कनिष्ठ उप प्रमुख के लिए 13 अक्तूबर को ब्लॉक मुख्यालय में ही मतदान और मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए जिला मुख्यालय में मतदान और मतगणना 14 अक्तूबर को होगी। इसी के साथ जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। हरिद्वार में पंचायत चुनाव करीब डेढ़ साल की देरी से सम्पन्न हो रहे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment