हरिद्वार। अगले 19दिनों तक हर की पैड़ी पर श्रद्वालुओं को गंगा स्नान के लिए पर्याप्त मात्रा मे जल की उपलब्धता नही होगी। बार्षिक मरम्मत के लिए बार्षिक नहर बंदी की प्रक्रिया शुरू हो गई। उत्तर प्रदेश सरकार से आदेश मिलने के बाद ऊपरी खंड गंगनहर को मरम्मत और सफाई कार्यों के लिए बंद कर दिया गया। 19 दिनों तक नहर में रंगरोगन, पुलों की मरम्मत, सिल्ट की सफाई, सिंचाई के लिए बने नालों की मरम्मत आदि कार्य किये जायेंगे। उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग ने गंगनहर को मायापुर बैराज से बंद किया है। इस दौरान हरकी पैड़ी पर पर्याप्त मात्रा में श्रद्धालुओं के लिए गंगा जल उपलब्ध रहेगा। बुधवार को यूपी सिंचाई विभाग के जेई संदीप जैन के अनुसार वार्षिक बंदी के दौरान गंगनहर को बंद किया गया है। इसके लिए उच्च स्तर से पत्र प्राप्त हुआ है। 19 दिन के लिए गंग नहर बंद की गई है। इस अवधि में नहर में मरम्मत आदि के कार्य पूरे किए जाएंगे। पांच और छह अक्टूबर की मध्य रात्रि से नहर बंद की गई है। 23 और 24 अक्टूबर की मध्य रात्रि को गंग नहर में दोबारा जल छोड़ा जाएगा।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment