हरिद्वार। ज्वालापुर निवासी महिला के खाते से ठगों ने 2.16 लाख रुपये की नगदी गायब कर दी है। महिला की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जांच में सामने आया है कि देवपुरा के पास एटीएम से रुपये निकाले गए हैं। पुलिस के मुताबिक सुभाषनगर ज्वालापुर निवासी योगेश्वरी ने शिकायत कर बताया कि उसके खाते से कई बार में 2.16 लाख रुपये गायब हो गए। पहली बार 21 अक्तूबर को 42 हजार धर्मेंद्र इलेक्ट्रिक्ल्स के नाम से निकाले गए हैं। अगले दिन दोबारा 50 हजार और कई बार कर रुपये निकाले गए हैं, जबकि महिला को इस बात की जानकारी नहीं कि किसने रुपये निकाले हैं। इंस्पेक्टर राकेंद्र सिंह कठैत के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वही दूसरी ओर ई-रिक्शा में जा रही महिला के ज्वालापुर आर्यनगर से 51 हजार रुपये चोरी हो गए। महिला के पति ने दो महिलाओं पर चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस ने अज्ञात में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक गंगाद्दीन गणेशपुरम कनखल निवासी डॉ. राजेश कुमार ने शिकायत कर बताया कि घटना 14 अक्तूबर की है, जब उसकी पत्नी नीलम किसी काम से रानीपुर मोड़ से आर्यनगर जा रही थी। पत्नी के साथ ई रिक्शा में दो महिलाएं वानप्रस्थ आश्रम से बैठीं। आरोप है कि नीलम के बैग से महिलाओं ने 51 हजार रुपये चोरी कर लिए। चोरी का पता तब चला जब नीलम ने अपना बैग चेक किया। इंस्पेक्टर आरके सकलानी के अनुसार केस दर्ज कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment