हरिद्वार। ब्लॉक बहादराबाद के 76 ग्राम प्रधानों और 900 से अधिक ग्राम पंचायत सदस्यों को खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल ने बताया कि गुरुवार को विधिवत रूप से ग्राम प्रधान अपने कार्यकाल शुरू कर सकेंगे। खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल ने बताया कि गैंडीखता से बिस्मिल्लाए भोवापुर चमरावल शालिनीए दिनारपुर सर्वजीत कौरए दादूबांस से अनुराधाए ग्राम पंचायत सदस्यों का गठन नहीं होने के कारण ग्राम प्रधानों को शपथ नहीं दिला सके। शासन स्तर से आदेश आने के बाद बोर्ड को पूरा कराया जाएगा। तब तक वहां पर खुली बैठक के माध्यम से लोगों के प्रस्ताव के लिए जाएंगे। प्रस्ताव के बाद खंड विकास कार्यालय से कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment