हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि नवरात्रों में मां मनसा देवी भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती है। नवरात्रों में की गई मां भगवती की आराधना कभी निष्फल नहीं जाती और भक्त को विशेष पुण्य फल प्राप्त होता है। निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर में श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि जो भक्त मां की शरण में आ जाते हैं। उनका उद्धार अवश्य ही निश्चित है। छठे नवरात्र पर मां मनसा देवी की आराधना कर विश्व कल्याण की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि मां मनसा देवी बहुत ही दयालु एवं कृपालु हैं। जो अपने भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर उन्हें मनवांछित फल प्रदान करती हैं। माता के दरबार में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु भक्तों की सभी मनोकामनाएं मां मनसा देवी पूर्ण करती हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर्व मां भगवती की आराधना को समर्पित है। संपूर्ण नवरात्र जो साधक नियमानुसार मां के सभी नौ स्वरूपों की आराधना करते है।ं उनके घर में सुख समृद्धि का वास होता है और उनका जीवन सदैव उन्नति की ओर अग्रसर रहता है। नवरात्रों में दर्शन व पूजन के लिए आने वाले सभी श्रद्धालु भक्तों के कष्टों को दूर कर मां मनसा देवी उन्हें यश वैभव और कीर्ति प्रदान करती है और भक्तों का संरक्षण कर उनका जीवन भवसागर से पार लगाती है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment