हरिद्वार। कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सरकार, विश्वविद्यालय और औद्योगिक इकाई एक प्लेटफार्म पर काम करेंगी तो युवाओं को नौकरी मिलने में आसानी होगी। समाज में यह बात फैली हुई है कि सरकार नौकरी देने में असक्षम है। मगर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में उद्योग एकेडमिक इनक्यूबेशन सेंटर खुलने से औद्योगिक इकाइयों को मनचाहे छात्र या शोधार्थी मिल सकते हैं। यह सेंटर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। गुरुकुल कांगड़ी विवि में उद्योग एकेडमिक इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन करते हुए सौरभ बहुगुणा ने कहा कि हमारे युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें अवसर व मार्गदर्शन मिले तो वह विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सकते हैं। अध्यक्षता करते हुए विवि के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि सिडकुल मैनुफैक्चर्स एसोसिएशन ने पिछले कुछ समय पूर्व यह मांग की थी कि विश्वविद्यालय में एकेडमिक इनक्यूबेशन सेंटर खोला जाए। विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को समय से रोजगार मिल जाए उससे प्रदेश और देश का विकास होता है। सिडकुल मैनुफैक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेन्द्र गर्ग ने कहा कि विश्वविद्यालय में एकेडमिक इनक्यूबेशन सेंटर खोलना उनका सपना था। दोनों संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से युवाओं को रोजगार उपलब्ध करना आसान होगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के एकेडमिक इनक्यूबेशन सेंटर में कंपनियों के एचआर और मैनेजर समय पर आकर नए-नए प्लेसमेंट कर सकते हैं। एकेडमिक इनक्यूबेशन सेंटर के संयोजक व भेषज विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.सत्येन्द्र राजपूत ने विचार रखे। इस अवसर पर जगदीश लाल पाहवा,सुमित्रा पांडेय,डॉ.महेन्द्र आहुजा,आरपी ममगई,सुधांशु जोशी, प्रो. एलपी पुरोहित, प्रो. वीके सिंह, प्रो.पंकज मदान, डॉ.राकेश भूटियानी,डॉ.अजय मलिक, डॉ.एमएम तिवारी, डॉ.विपिन शर्मा,डॉ.कपिल गोयल, डॉ.मोहर सिंह मीणा,डॉ.वेदव्रत,डॉ.उधम सिंह,डॉ.पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा, हेमंत नेगी आदि मौजूद रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment