हरिद्वार। कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सरकार, विश्वविद्यालय और औद्योगिक इकाई एक प्लेटफार्म पर काम करेंगी तो युवाओं को नौकरी मिलने में आसानी होगी। समाज में यह बात फैली हुई है कि सरकार नौकरी देने में असक्षम है। मगर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में उद्योग एकेडमिक इनक्यूबेशन सेंटर खुलने से औद्योगिक इकाइयों को मनचाहे छात्र या शोधार्थी मिल सकते हैं। यह सेंटर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। गुरुकुल कांगड़ी विवि में उद्योग एकेडमिक इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन करते हुए सौरभ बहुगुणा ने कहा कि हमारे युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें अवसर व मार्गदर्शन मिले तो वह विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सकते हैं। अध्यक्षता करते हुए विवि के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि सिडकुल मैनुफैक्चर्स एसोसिएशन ने पिछले कुछ समय पूर्व यह मांग की थी कि विश्वविद्यालय में एकेडमिक इनक्यूबेशन सेंटर खोला जाए। विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को समय से रोजगार मिल जाए उससे प्रदेश और देश का विकास होता है। सिडकुल मैनुफैक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेन्द्र गर्ग ने कहा कि विश्वविद्यालय में एकेडमिक इनक्यूबेशन सेंटर खोलना उनका सपना था। दोनों संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से युवाओं को रोजगार उपलब्ध करना आसान होगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के एकेडमिक इनक्यूबेशन सेंटर में कंपनियों के एचआर और मैनेजर समय पर आकर नए-नए प्लेसमेंट कर सकते हैं। एकेडमिक इनक्यूबेशन सेंटर के संयोजक व भेषज विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.सत्येन्द्र राजपूत ने विचार रखे। इस अवसर पर जगदीश लाल पाहवा,सुमित्रा पांडेय,डॉ.महेन्द्र आहुजा,आरपी ममगई,सुधांशु जोशी, प्रो. एलपी पुरोहित, प्रो. वीके सिंह, प्रो.पंकज मदान, डॉ.राकेश भूटियानी,डॉ.अजय मलिक, डॉ.एमएम तिवारी, डॉ.विपिन शर्मा,डॉ.कपिल गोयल, डॉ.मोहर सिंह मीणा,डॉ.वेदव्रत,डॉ.उधम सिंह,डॉ.पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा, हेमंत नेगी आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment