हरिद्वार। जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के शपथ ग्रहण करने के बाद जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत बोर्ड की पहली बैठक हुई। करीब डेढ़ साल बाद जिला पंचायत कार्यालय में बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में एक दूसरे से परिचय किया गया। इन दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष किरण सिंह उर्फ चौ. राजेंद्र ने कहा कि बैठक में कुछ मुद्दों और समस्याओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया है। जिला पंचायत में एकजुट होकर विकास कार्य किए जाएंगे। इसके लिए एक रणनीति बनाई जाएगी। भविष्य में रणनीति के अनुसार विकास कार्य किए जाएंगे। सभी एक साथ मिल कर जिले में विकास कार्यों को गति देंगे। बैठक के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौ. राजेंद्र सिंह,सोहन,मोनिका चौहान,पिंकी,अरविंद राठी,बृजमोहन पोखरियाल आदि जिला पंचायत सदस्य शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment