हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे पंद्रह-पंद्रह हजार के इनामी गुरुकुल कांगड़ी विवि के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित कुमार एवं हिंदूवादी संगठन के नेता बादल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार पूर्व में मारपीट, बलवा समेत कई आरोपों में मुकदमा दर्ज होने के बाद बादल चौधरी पत्र नैन सिंह निवासी शांति पुरम कॉलोनी जगजीतपुर एवं अंकुर कुमार उर्फ अमित पुत्र अरुण कुमार हाल निवासी राजा गार्डन जगजीतपुर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी तब से ही फरार चल रहे आ रहे थे। आरोपियों पर पुलिस महकमे ने पंद्रह पंद्रह हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था, तब से ही पुलिस इनकी सरगर्मी से तलाश में जुटी थी। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान, जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी अंकुर एवं बादल चौधरी को जगजीतपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी अंकुर पूर्व में छात्र संघ अध्यक्ष रहा है और बादल चौधरी एक हिंदूवादी संगठन से जुड़ा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment