हरिद्वार। निक्षय मित्र बनकर टीवी रोगियों को गोद लेने पर सीएमओ डॉ. कुमार खगेंद्र और वरिष्ठ क्षय रोग अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने आभार जताया है। भारत की जागरूकता अभियान के तहत सभी राजकीय संगठनों के अधिकारियों और कर्मचारियों का निक्षय मित्र बनाकर टीबी रोगियों को गोद लिया जा रहा है। साथ ही संघ ने सहयोग करने का निर्णय लिया है अपने साथ साथ सामाजिक संस्थाओं और समाज में अच्छे कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी इसमें जोड़ा जाएगा। जिसके तहत प्रथम चरण में दिनेश लखेड़ा,शिवनारायण सिंह, राजेंद्र तेश्वर,राकेश भंवर,ताजबर सिंह नेगी,महेश कुमार,सचिन,रजनी,संदीप शर्मा, विनोद, प्रदीप कुमार ने टीबी के रोगियों को गोद लेने निर्णय कर लिया है और आगे भी और कर्मचारियों को इस जागरूकता और सामाजिक कार्य में जोड़ा जाएगा। प्रदीप कुमार ने पांच मरीजों को गोद लेना और विनोद मचल, दीपू द्वारा भी एक एक मरीजों को गोद लिया गया है और जल्द ही इसमें ऋषिकुल,गुरुकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय कालेज,होम्योपैथिक के कर्मचारियों को भी जागरूक कर इसमें सहयोग कराया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment