हरिद्वार। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पतंजलि योगपीठ से सीधे ऋषिकेश चले जाने के कारण रविवार को डामकोठी में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की होने की वाली बैठक स्थगित हो गयी है। बताया जाता है कि केन्द्रीय मंत्री पतंजलि योगपीठ से सीधे परमार्थ निकेतन गंगा आरती में शामिल होने पहुंच गए। केंद्रीय मंत्री का हरिद्वार डामकोठी पर 15 मिनट रुकने का कार्यक्रम था। इस कारण महानिदेशक राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक भी स्थगित हो गई। गंगा रन कार्यक्रम और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत होने वाली विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा के लिए डाम कोठी पर अधिकारियों के साथ महानिदेशक की बैठक होनी थी। रविवार को हरिद्वार के अधिकारी डामकोठी पर करीब तीन घंटों तक केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और महानिदेशक के पहुंचने की प्रतीक्षा करते रहे। दोपहर करीब एक बजे डामकोठी पहुंचे अधिकारी शाम साढ़े चार बजे तक डामकोठी पर डटे रहे। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी डाम कोठी पहुंच गए थे। निशंक भी करीब आधा घंटा डाम कोठी पर केंद्रीय मंत्री के आने का इंतजार करते रहे लेकिन किन्हीं कारणों से केंद्रीय मंत्री और महानिदेशक सीधे ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए। सोमवार को केंद्रीय मंत्री और महानिदेशक सुबह 8ः15 बजे चंडीघाट के नमामि गंगे घाट पर ‘गंगा रन कार्यक्रम में झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ करेंगे। गंगा रन के विजेताओं को पतंजलि योगपीठ में सम्मानित किया जाएगा।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment