Skip to main content

भेल और कोल इण्डिया लिमिटेड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर,बनी रणनीतिक सहमति


 हरिद्वार। देश में उपलब्ध कोयले और लिग्नाइट के विशाल भंडार का लाभप्रद उपयोग करने के उद्देश्य से कोयला गैसीकरण आधारित संयंत्रों को स्थापित करने के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) के साथ रणनीतिक सहमति ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन सहमति ज्ञापनों के तहत, बीएचईएल और सीआईएल संयुक्त रूप से अधिक राख पैदा करने वाले भारतीय कोयला गैसीकरण पर आधारित कोयला से अमोनियम नाइट्रेट बनाने वाली परियोजना की स्थापना करेंगे।इसके अलावा,बीएचईएल और एनएलसीआईएल,बीएचईएल की स्वदेशी रूप से विकसित प्रेशराइज्ड फ्लुइडाइज्ड बेड गैसीफिकेशन (पीएफबीजी) तकनीक का उपयोग करते हुए संयुक्त रूप से विद्युत उत्पादन के लिए लिग्नाइट आधारित गैसीकरण पायलट प्लांट की स्थापना करेंगे। राष्ट्रीय कोयला गैसीकरण मिशन के तहत 100 मिलियन मीट्रिकटन कोयले के गैसीकरण केलक्ष्य को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय, भारी उद्योग मंत्री, संसदीय कार्य, खान और कोयलामंत्री प्रह्लाद जोशी, तथा नीति आयोग के सदस्य डॉ वी.के. सारस्वत उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। उपिंदर सिंह मठारू,निदेशक (पावर) और निदेशक (मानव संसाधन) अतिरिक्त प्रभार, बीएचईएल,देबाशीष नंदा,निदेशक (बिजनेस डेवलपमेंट), सीआईएल तथा के.मोहन रेड्डी, निदेशक (प्लानिंग एंड प्रोजेक्ट्स), एनएलसीआईएल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस समारोह के दौरान अरुण गोयल, सचिव(भारी उद्योग),डॉ अनिल कुमार जैन, सचिव (कोयला), डॉ.नलिन सिंघल, सीएमडी, बीएचईएल, श्रीप्रमोद अग्रवाल, सीएमडी,सीआईएल तथा संबंधित मंत्रालयों के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। बीएचईएल स्वदेशी कोयला गैसीकरण प्रौद्योगिकी यानि पीएफबीजी के विकास में संलग्न एक अग्रणी संगठन है और इसने उच्च राख वाले भारतीय कोयले को सफलतापूर्वक गैसीकृत किया है। इससे पहले, इस तकनीक का उपयोग बीएचईएल तिरुचि में 6.2 मेगावाट क्षमता वाला आईजीसीसी आधारित कंबाइंड साइकिल प्लांट स्थापित करने के लिए किया गया था। गौरतलब है कि 75ः भारतीय कोयले में राख की मात्रा अधिक होती है और विदेशों में विकसित तकनीक इस प्रकार के कोयले के उपयोग के लिए उपयुक्त नहीं है। इस प्रकार के कोयले के लिए बीएचईएल की पीएफबीजी तकनीक सबसे उपयुक्त है। कंपनी पहले ही उच्च राख वाले भारतीय कोयले से मेथनॉल बनाने वाले भारत के पहले पायलट प्लांट (0.25 टीपीडी) को कॉर्पोरेट आरएंडडी, हैदराबाद में सफलतापूर्वक स्थापित कर चुकी है। जनवरी, 2022 में इस पायलट प्लांट को भारी उद्योग मंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया था। इस तकनीक के व्यावसायीकरण के लिए तथा कोयला गैसीकरण आधारित व्यवसायों के लिए एंड-टू-एंड समाधान प्रदान करने हेतु चल रही ईपीसी परियोजनाओं का निष्पादन करने के लिए बीएचईएल की एक समर्पित टीम मिशन मोड में काम कर रही है। कोयला गैसीकरण प्रौद्योगिकी न केवल भारत के विपुल कोयला भंडार के संधारणीय तरीके से लाभप्रद उपयोग और बहूमूल्य रसायनों के स्वदेशी उत्पादन में मदद करेगी, बल्कि इंटिग्रेटेड गैसीफिकेशन कंबाइंड साइकल (आईजीसीसी) प्रौद्योगिकी के माध्यम से विद्युत उत्पादन को भी बढ़ावा दे सकती है। 


Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।

बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दलों ने 127 कांवडियों,श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाया

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन, अपर जिलाधिकारी पी0एल0शाह के मुख्य संयोजन एवं नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में कांवड़ मेले के दौरान बी0ई0जी0 आर्मी के तैराक दल अपनी मोटरबोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर मुस्तैदी से हर समय कांवड़ियों को डूबने से बचा रहे हैं। बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा कांवड़ मेला अवधि के दौरान 127 शिवभक्त कांवडियों,श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया। 17 वर्षीय अरूण निवासी जालंधर, 24 वर्षीय मोनू निवासी बागपत, 18 वर्षीय अमन निवासी नई दिल्ली, 20 वर्षीय रमन गिरी निवासी कुरूक्षेत्र, 22 वर्षीय श्याम निवासी सराहनपुर, 23 वर्षीय संतोष निवासी मुरादाबाद, 18 वर्षीय संदीप निवासी रोहतक आदि को विभिन्न घाटों से बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा गंगा में डूबने से बचाया गया तथा साथ ही साथ प्राथमिक उपचार देकर उन सभी कांवडियों को चेतावनी दी गयी कि गंगा में सुरक्षित स्थानों में ही स्नान करें। कांवड़ मेला अवधि के दौरान बी0ई0जी0आर्मी तैराक दल एवं रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा गंगा के पुलों एवं घाटों पर माइकिं

गुरु ज्ञान की गंगा में मन का मैल,जन्मों की चिंताएं और कर्त्तापन का बोध भूल जाता है - गुरुदेव नन्दकिशोर श्रीमाली

  हरिद्वार निखिल मंत्र विज्ञान एवं सिद्धाश्रम साधक परिवार की ओर से देवभूमि हरिद्वार के भूपतवाला स्थित स्वामी लक्ष्मी नारायण आश्रम में सौभाग्य कीर्ति गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। इस पावन पर्व के अवसर पर स्वामी लक्ष्मी नारायण आश्रम और आसपास का इलाका जय गुरुदेव व हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा। परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद (डॉ नारायण दत्त श्रीमाली) एवं माता भगवती की दिव्य छत्रछाया में आयोजित इस महोत्सव को संबोधित करते हुए गुरुदेव नंदकिशोर श्रीमाली ने गुरु एवं शिष्य के संबंध की विस्तृत चर्चा करते हुए शिष्य को गुरु का ही प्रतिबिंब बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वयं को देखने के लिए दर्पण के पास जाना पड़ता है,उसी प्रकार शिष्य को गुरु के पास जाना पड़ता है, जहां वह अपनी ही छवि देखता है। क्योंकि शिष्य गुरु का ही प्रतिबिंब है और गुरु भी हर शिष्य में अपना ही प्रतिबिंब देखते हैं। गुरु में ही शिष्य है और शिष्य में ही गुरु है। गुरु पूर्णिमा शिष्यों के लिए के लिए जन्मों से ढोते आ रहे कर्त्तापन की गठरी को गुरु चरणों में विसर्जित कर गुरु आलिंगन में बंधने का दिवस