हरिद्वार। दीपों का त्यौहार दीपावली तीर्थनगरी में धूमधाम से मनाया गया,शाम होते हुए शहर में जमकर आतिशबाजी हुई तो हर तरफ दीपावली का उल्लास लोंगो के सिर चढ़कर बोला,लोगों ने अपने अपने घरों को आकर्षक लाईटों से सजाया। दीपों के त्यौहार पर तीर्थनगरी शाम होते ही रोशनी से जगमगा उठा। हर तरफ लोगों खासकर बच्चों ने दीये जलाये तथा मिठाईयों का आदान प्रदान किया। वही दूसरी ओर दीपावली पर आग की घटनाओं की सूचना पर देर रात तक दमकल महकमे के वाहन शहर भर में दौड़ते रहे। सोमवार रात शहर में अलग-अलग पांच स्थान पर आग लगने की घटनाएं घटीं। कनखल की विष्णु गार्डन कालोनी में बने गीता विज्ञान आश्रम की छत पर झोपड़ी ने पटाखे की चिंगारी से आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आनन फानन में सूचना मिलने पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। चंद मिनटों में आग पर काबू पाया गया लेकिन झोपड़ी जलकर स्वाहा हो गई। ज्वालापुर क्षेत्र की लाल मंदिर कालोनी में पटाखे की चिंगारी से बरामदे में रखे गद्दे में आग लग गई। देखते ही देखते आग घर के अंदर तक पहुंच गई। सूचना मिलने पर मायापुर फायर स्टेशन से दो एवं रेल चौकी के पास मौजूद एक दमकल वाहन तुरंत मौके पर पहुंचा। दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के साथ साथ परिवार के बच्चे लवी पुरी, इनाइसा पुरी (तीन वर्ष) को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। वहीं मध्य हरिद्वार में भगत सिंह चौक के पास भभूतावाला बाग कालोनी में रविंद्र सिंह के घर में आग लगने से सामान जलकर स्वाहा हो गया। उधर, कनखल क्षेत्र की राजपूत धर्मशाला के ठीक पीछे आग लगने से झोपड़ी जलकर खाक हो गई। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में खड़खड़ी हिल बाईपास मार्गपर भी जंगल में आग लग गई। कनखल के राजा गार्डन जगजीतपुर में भी एक दुकान में आग लगने से सामान स्वाहा हो गया। एफएसओ नरेंद्र सिंह कुंवर के अनुसार आग लगने की कोई बड़ी घटना नहीं हुई। जहां-जहां पटाखों की चिंगारी से आग लगी थी, उन पर काबू पा लिया गया था। इससे पूर्व शाम होते ही नगर में जमकर आतिशबाजी हुई,हर तरफ लोगों ने खूब पटाखों छोड़े।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment