हरिद्वार। दीपों का त्यौहार दीपावली तीर्थनगरी में धूमधाम से मनाया गया,शाम होते हुए शहर में जमकर आतिशबाजी हुई तो हर तरफ दीपावली का उल्लास लोंगो के सिर चढ़कर बोला,लोगों ने अपने अपने घरों को आकर्षक लाईटों से सजाया। दीपों के त्यौहार पर तीर्थनगरी शाम होते ही रोशनी से जगमगा उठा। हर तरफ लोगों खासकर बच्चों ने दीये जलाये तथा मिठाईयों का आदान प्रदान किया। वही दूसरी ओर दीपावली पर आग की घटनाओं की सूचना पर देर रात तक दमकल महकमे के वाहन शहर भर में दौड़ते रहे। सोमवार रात शहर में अलग-अलग पांच स्थान पर आग लगने की घटनाएं घटीं। कनखल की विष्णु गार्डन कालोनी में बने गीता विज्ञान आश्रम की छत पर झोपड़ी ने पटाखे की चिंगारी से आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आनन फानन में सूचना मिलने पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। चंद मिनटों में आग पर काबू पाया गया लेकिन झोपड़ी जलकर स्वाहा हो गई। ज्वालापुर क्षेत्र की लाल मंदिर कालोनी में पटाखे की चिंगारी से बरामदे में रखे गद्दे में आग लग गई। देखते ही देखते आग घर के अंदर तक पहुंच गई। सूचना मिलने पर मायापुर फायर स्टेशन से दो एवं रेल चौकी के पास मौजूद एक दमकल वाहन तुरंत मौके पर पहुंचा। दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के साथ साथ परिवार के बच्चे लवी पुरी, इनाइसा पुरी (तीन वर्ष) को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। वहीं मध्य हरिद्वार में भगत सिंह चौक के पास भभूतावाला बाग कालोनी में रविंद्र सिंह के घर में आग लगने से सामान जलकर स्वाहा हो गया। उधर, कनखल क्षेत्र की राजपूत धर्मशाला के ठीक पीछे आग लगने से झोपड़ी जलकर खाक हो गई। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में खड़खड़ी हिल बाईपास मार्गपर भी जंगल में आग लग गई। कनखल के राजा गार्डन जगजीतपुर में भी एक दुकान में आग लगने से सामान स्वाहा हो गया। एफएसओ नरेंद्र सिंह कुंवर के अनुसार आग लगने की कोई बड़ी घटना नहीं हुई। जहां-जहां पटाखों की चिंगारी से आग लगी थी, उन पर काबू पा लिया गया था। इससे पूर्व शाम होते ही नगर में जमकर आतिशबाजी हुई,हर तरफ लोगों ने खूब पटाखों छोड़े।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment