हरिद्वार। नगर निगम के क्षेत्र में लगने वाली हाइमास्ट लाइट के टेंडर को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। मेयर ने बताया कि टेंडर में पास हाइमास्ट लाइट के रेट काफी अधिक थे। इसलिए इस टेंडर को निरस्त करने के लिए लिख दिया है। इसको लेकर भाजपा के पार्षदों ने भी नगर आयुक्त को इस विषय में अपना ज्ञापन सौंपा है। नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में हाइमास्ट लाइट लगाने की प्रक्रिया को काफी समय पहले शुरू किया जा चुका था। हाल ही में हाइमास्ट लाइट की टेंडर प्रक्रिया का भी पूरा किया जा चुका था। मेयर अनिता शर्मा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया में पांच लाख से अधिक की हाइमास्ट लाइट को पास किया गया। मेयर ने बताया कि जबकि टेंडर में तय रेट से दो लाख कम में हाइमास्ट लाइट मिल रही थी। मेयर ने बताया कि रेट में इतना अधिक अंतर होने के बाद कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों के साथ बैठक की गयी। जिसमें नगर आयुक्त भी शामिल हुए। मेयर ने कहा कि हाइमास्ट लाइट के लिए री-टेंडर प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। जिस कंपनी ने कम रेट दिए हैं उसे भी इस टेंडर प्रक्रिया में शामिल करने को कहा जाएगा। बैठक में उक्त टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर नए री-टेंडर प्रक्रिया को शुरू करने की बात कही गयी। बैठक में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के पार्षद मौजूद रहे। जबकि बैठक खत्म होने के बाद भाजपा पार्षदों के दल ने नगर आयुक्त को इस विषय पर अपना ज्ञापन सौंपा। जिसमें हाइमास्ट लाइट की खरीदारी न रोककर कीटनाशक दवाई का छिड़काव, सफाई मित्रों की भर्ती करने की मांग की है। मांग करने वाले भाजपा पार्षदों में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल,शुभम मंदौला, अनिरुद्ध भाटी,राजेश शर्मा,विनित जौली,नितिन शर्मा,सचिन अग्रवाल,प्रशांत सैनी आदि मौजूद रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment