हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त नेहरू कॉलोनी में शादी के लिए दबाव बना रही एक युवती की प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दी। सिडकुल पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। युवती के भाई ने इस संबंध में आरोपी प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सिडकुल पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसके यहां किराए पर रहने वाले युवक के कमरे में एक युवती मृतवस्था में पड़ी है। सूचना मिलने पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह,सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल मौके पर पहुंचे। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में मृतका की पहचान सरिता पुत्री हरिसिंह निवासी बैरागी कैंप कनखल के रूप में हुई। मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि मृतका का युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह रोजाना कमरे पर आया करती थी। सुबह होने पर जब उसका स्कूटर घर के बाहर खड़ा मिला तब उसने संदेह होने पर कमरे के अंदर झांकर देखकर था तो उसका शव अंदर पड़ा था। पुलिस युवक अमित पुत्र ज्ञान सिंह निवासी बना मसूरी थाना इंचोली मेरठ यूपी की तलाश करती वह खुद ही मौके पर पहुंच गया। थाने ले जाकर की गई पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका सात माह से प्रेम प्रसंग युवती से चल रहा था और वह उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी लेकिन वह शादी नहीं करना चाहता था। मंगलवार सुबह भी वह जब कमरे पर पहुंची थी तब उनके बीच शादी को लेकर विवाद हुआ था। गुस्से में आकर उसने दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। पुलिस के सूचना देने पर मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार मामले मे आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद कर लिया गया है। मृतका का स्कूटर, बैग और टिफिन भी मिला है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment