हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अस्थियां सोमवार को हरिद्वार में गंगा में विसर्जित की जाएंगी। सपा के महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी ने बताया स्व. मुलायम सिंह यादव के पुत्र यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव परिजनों के साथ अस्थि कलश लेकर सोमवार को हरिद्वार पहुंचेंगे तथा वीआईपी घाट पर गंगा में अस्थि विसर्जन करेंगे। सुमित तिवारी ने बताया कि तय कार्यक्रम के तहत पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव अस्थि कलश के साथ सवा ग्यारह बजे सैफई से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से वीआईपी घाट पहुंचेगे। वीआईपी घाट पर पूर्ण विधि विधान से अस्थि विसर्जन के पश्चात शाम चार बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सैफई के लिए प्रस्थान करेंगे। सुमित तिवारी ने बताया कि अस्थि विसर्जन के दौरान उत्तराखण्ड के पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment