हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के संस्थापक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर सपा नेता महंत शुभम गिरी ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। महंत शुभम गिरी ने कहा कि देश में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बाद मुलायम सिंह यादव को नेताजी के नाम से पुकारा जाता था। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के विकास में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का अहम योगदान है। यूपी के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए मुलायम सिंह यादव ने हरिद्वार में कलेक्ट्रेट भवन, विकास भवन व जिला न्यायालय की स्थापना की। इसके अलावा संस्कृत अध्यापकों का वेतन पीडीएफ में जोड़ने के साथ उन्हें पेंशन देने के साथ हिन्दी व उर्दू शिक्षा के विकास में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। मुलायम सिंह यादव किसानों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों के नेता थे। महंत शुभम गिरी ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव के प्रयासों से ही उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ। उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश के दोनों सदनों से प्रस्ताव पास करके केंद्र सरकार को भेजा गया था। महान व्यक्तित्व के धनी तथा समाजवाद एवं राजनीति के योद्धा मुलायम सिंह यादव के निधन से देश की राजनीति में जो रिक्तता आयी है। उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा। देश व प्रदेश के विकास में उनका योगदान सदैव सभी को प्रेरणा देता रहेगा।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment