हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के आखिरी दिन किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह से मुलाकात की। किसानों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम ज्ञापन सौंपा। 12 सूत्रीय मांगें न माने जाने पर किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को किसानों ने वीआईपी घाट पर महापंचायत की। यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चो. धर्मेन्द्र मलिक ने कहा कि भारत की 75 फीसदी से अधिका जनसंख्या आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है। लेकिन मौसम की मार और सुनियोजित कृषि नीति के अभाव में किसान कर्ज के कारण आत्महत्या कर रहें हैं। कृषि के लिए समग्र कृषि नीति और कुछ आवश्यक कदम उठाने जरूरी है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के किसानों की समस्याओं को हल करने की अपेक्षा भारत सरकार से की है। इसके लिए किसानों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। मांगें न माने जाने पर किसान उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर बाबा राजेन्द्र मलिक,मागेराम त्यागी,राजेश सिंह चौहान,धर्मेंद्र,हरिनाम सिंह वर्मा,जगदीश सिंह पटेल, राजवीर सिंह,दिगम्बर सिंह,विक्रम सिंह गोराया, योगेन्द्र राठी, कर्मजीत,कमजोत सिंह,जगपाल,रविंद्र सिंह राणा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment