हरिद्वार। शांतिकुंज परिवार ने हरिद्वार चिकित्सा प्रशासन की ओर से चयनित 50 से अधिक क्षय रोग पीड़ितों को पोषण किट बांटी। देश भर में फैले पांच हजार से अधिक प्रज्ञा संस्थानों की ओर से भी क्षयरोगियों को समय-समय पर दवाइयों के साथ पोषण किट उपलब्ध कराए जाते हैं। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अखिल विश्व गायत्री परिवार ने निक्षय मित्र की भूमिका निभाते हुए भारत को क्षयरोग मुक्त बनाने की दिशा में सार्थक पहल कर रहा है। जिला चिकित्सा प्रशासन के आह्वान पर पीड़ितों की सहायतार्थ शांतिकुंज स्थित आचार्य पं. श्रीराम शर्मा शताब्दी चिकित्सालय में क्षयरोगियों को पोषण किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा. चिन्मय पण्ड्या एवं गायत्री विद्यापीठ की व्यवस्था मण्डल प्रमुख शैफाली पण्ड्या, शांतिकुंज व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर डीटीओ डॉ. राहुल कुमार सिंह ने टीबी मुक्त भारत अभियान की जानकारी दी। इसके पश्चात देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, व्यवस्थापक महेंद्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके सिंह ने हरिद्वार जनपद के भूपतवाला, खड़खडी, इंदिराबस्ती, ब्रह्मपुरी आदि क्षेत्रों से आए 50 से अधिक क्षयरोगियों को पोषण किट का वितरण किया। पोषण किट में आटा, तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री शामिल थीं। इस अवसर पर जन्मशताब्दी चिकित्सालय के डॉ मंजूश्री चोपदार,डॉ.शादाब,अनिल नेगी, अवनीश,मोहम्मद सलीम,कनक,शिवानी आदि मौजूद रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment