हरिद्वार। जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथग्रहण समारोह पहली बार एतिहासिक होने जा रहा है। मंगलवार को भल्ला कॉलेज के स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दोपहर में सीएम पुष्कर सिंह धामी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिला पंचायत में भाजपा के बहुमत का बोर्ड आ चुका है। भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी भी निर्विरोध चुना जा चुका है। भाजपा की एतिहासिक जीत के बाद जिला पंचायत चुनाव में जीतकर आए पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण भी भव्य होगा। भल्ला कॉलेज स्टेडियम में टेंट लगा दिया गया है। पहली बार इस तरह का कार्यक्रम हो रहा है। इससे पहले पंचायत कार्यालय में ही कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। लेकिन इस बार पंचायत कार्यालय से बाहर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के लिए पार्टी के कई नेताओं को जिम्मेदारियां भी दी गई है। सोमवार को नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख, कनिष्ठ उप प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक में शपथ ली।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment