हरिद्वार। जिला उपभोक्ता आयोग ने बीमा कम्पनी को सेवा में कमी का दोषी पाया है। आयोग ने बीमा क्लेम धनराशि पांच लाख 78 हजार छह सौ रुपये का भुगतान छह प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से, क्षतिपूर्ति के रूप में पांच हजार रुपये व शिकायत खर्च और अधिवक्ता फीस के रूप में पांच हजार रुपये की धनराशि शिकायतकर्ता को अदा करने के आदेश दिए हैं। नगला इमरती रुड़की निवासी शिकायतकर्तागण रामनरेश शर्मा और कुसुमलता शर्मा साहब सिंह ने शाखा प्रबंधक,पंजाब नेशनल बैंक सैपर बाजार रुड़की,प्रभारी अधिकारी, बजाज एलाइंस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड देहरादून के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्तागण ने बताया था कि वर्ष 2007 को बैंक प्रबन्धक से आवासीय लोन के लिए साढ़े सात लाख रुपये का लोन लिया था। उक्त मकान का बीमा कंपनी से इंश्योरेंस लिया था। शिकायतकर्ता नियमित तौर से बीमा किश्तें जमा करते आ रहे हैं। बीमित राशि नौ लाख रुपये है। जुलाई 2020 में तेज बारिश होने पर मकान में दरारें पड़ गई। दीवारों और छत पर दरारें पड़ गई थी। बारिश का पानी शिकायतकर्ता के घर में आने लगा। शिकायतकर्तागण ने तत्काल दोनों को इसकी सूचना दी। जिसपर आर्किटेक्ट के माध्यम से हुई क्षति पांच लाख 78 हजार छह सौ रुपये का आंकलन कराया गया था। इसके बावजूद बीमा कंपनी ने सर्वेयर से मुआयना कराया। जिसमें सर्वेयर ने भी आर्किटेक्ट के आंकलन को ठीक ठहराया था। शिकायतकर्ता ने सभी कागजात बीमा कंपनी को उपलब्ध कराए थे। इसके तहत शिकायतकर्ता ने बीमा कंपनी से पैसे की मांग की थी। लेकिन बीमा कंपनी ने शिकायतकर्ता गण का बीमा निरस्त कर दिया था। बीमा कंपनी की ओर से कोई सुनवाई नहीं करने पर शिकायतकर्ता गण ने आयोग की शरण ली थी। आयोग के अध्यक्ष कंवर सैन, सदस्य अंजना चड्ढा और विपिन कुमार ने बीमा कंपनी को उपभोक्ता सेवा में कमी करने का दोषी ठहराया है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment