हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग की और से नवरात्रों के अवसर पर गरबा का आयोजन किया गया। मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में आयोजित गरबा में बड़ी संख्या में संस्था की सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर आरती अग्रवाल व सीमा अग्रवाल ने कहा कि गरबा देवी दुर्गा की आराधना को समर्पित है। इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने से महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। पिंकी अग्रवाल व पूजा अग्रवाल ने कहा कि गरबा जैसे कार्यक्रमों में भाग लेने से महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के साथ-साथ महिलाएं परिवारों के उत्थान में भी अपना योगदान देती हैं। बालिकाओं की शिक्षा को लेकर सजगता से महिलाएं अपना योगदान दे रही हैं। प्रत्येक क्षेत्र में वैश्य समाज की महिलाएं निर्णायक भूमिका निभा रही हैं। अर्चना अग्रवाल व प्रीति तायल ने कहा कि गरबा भारतीय संस्कृति व पर्वो को दर्शाने का सशक्त माध्यम है। महिलाएं उत्साह पूर्वक गरबा में अपनी प्रस्तुतियां देती हैं। लगातार महिला विंग की और से सामाजिक गतिविधियों के अलावा सांस्कृति एवं धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। गरीब असहाय निर्धन परिवारों के उत्थान में भी सहयोग किया जाता है। महिला उत्पीड़न के खिलाफ भी संगठन की और निरंतर आवाज उठायी जाती है। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है। इस अवसर पर सीमा गुप्ता,पूजा अग्रवाल, पूजा बंसल,सपना गर्ग,पूजा गोयल,संगीता अग्रवाल,रूचि गर्ग,गीता गोयल,गीता गुप्ता,रीतू गर्ग, सोनिया अग्रवाल,ललतेश गुप्ता, रीना मित्तल,सुनीता मित्तल,रागिनी अग्रवाल,रंगोली अग्रवाल, पायल जैन,रेखा जैन,तोषी अग्रवाल,सपना गुप्ता,विनती जैन,मीना जैन,बबीता गुप्ता,अमिता जैन, मीनू बंसल, अलका गोयल, अर्चना अग्रवाल, प्रीति तायल आदि शामिल रही।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment