हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.सुनील कुमार ने कहा कि प्राकृतिक असन्तुलन के कारण आपदाओं के स्तर में तेजी आना चिन्ता का विषय है। किसी भी देश तथा राज्य की सरकारों के लिए सामान्य जान-माल की सुरक्षा की व्यवस्था करना प्राथमिक जरूरत बन गया है। आपदा प्रबंधन में त्वरित निर्णय के साथ काम करना ही डैमेज को कन्ट्रोल करने की सबसे कारगर युक्ति है। बुधवार को प्राकृतिक आपदा निवारण दिवस पर प्राकृतिक आपदा निवारण जागरूकता कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं। गुरुकुल कांगड़ी विवि के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिवकुमार चौहान ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि जीवन विषमताओं से भरा है। केवल अपेक्षाओं के बल पर किसी लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता, बल्कि चुनौतियों के साथ व्यवस्था, धैर्य तथा अनुभव के बल पर विजय प्राप्त होती है। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. रमेश चन्द्र सेमवाल, हरिद्वार पर्यावरण जागरूकता मंच के सचिव डॉ. गगन माटा ने बताया कि कार्यशाला में यह निष्कर्ष निकाला गया कि आपदा प्रबंधन मानव जाति के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। यदि हम सफलतापूर्वक एक आदर्श वैज्ञानिक प्रबंधन की योजना तैयार करते हैं तो संभव है कि आपदा के प्रभाव को कम कर सकेंगे। कार्यशाला का आयोजन सहारनपुर की सामाजिक संस्था अभ्युदय तथा हरिद्वार पर्यावरण जागरूकता मंच द्वारा संयुक्त रूप से ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से किया। कार्यशाला में इस अवसर पर अभ्युदय, डॉ. अवतार सिंह आदि मौजूद रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment