हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने उत्तर रेलवे के जीएम को ज्ञापन प्रेषित कर दीपावाली व छठ पूजा के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा मुख्य त्योहार हैं। बीएचईएल एवं सिडकुल में देश के विभिन्न राज्यों के हजारों व्यक्ति काम करते हैं। सभी अपने पैतृक स्थानों पर दीपावली व छठ पूजा परिवार के साथ मनाने जाते हैं। लेकिन ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिलने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रीयों की सुविधा को देखते हुए रेलवे को दीपावली व छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करना चाहिए। जिससे लोगों को राहत मिल सके। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में विद्यासागर गुप्ता,आनंद प्रकाश गौड़,श्याम सिंह,शिवचरण,एससीएस भास्कर,ताराचंद,प्रेमकुमार, सीताराम,योगेंद्रपाल सिंह राणा,हरदयाल अरोड़ा, बाबूलाल चौधरी, बीएस मित्तल, हरिकिशन शर्मा आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment