हरिद्वार। एंजिल्स अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बहादराबाद,हरिद्वार में भारत विकास परिषद,उत्तराखंड प्रांत (पश्चिम )के सयोजन में प्रांत स्तरीय भारत जानों प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। इस संदर्भ में आज एंजिल्स अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परिषद के पदाधिकारियों की एक बैठक तैयारियों के सिलसिले में हुई। जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष बी पी गुप्ता ने कहा कि सुबह 9.00 से 9.45 बजे तक रजिस्ट्रेशन एवं जलपान की व्यवस्था रहेगी। प्रथम सत्र के कार्यक्रम संचालन प्रांतीय महासचिव द्वारा10.00 बजे शुरू कर दिया जायेगा। उसके बाद मंच सज्जा,दीप प्रज्वलन, वंदे मातरम् एवं कार्यक्रम का परिचय होगा। उसके बाद अतिथियों का स्वागत एवं अध्यक्षीय भाषण प्रांत अध्यक्ष दुबारा दिया जायेगा। फिर तरंगिनी पत्रिका का विमोचन किया जायेगा। उसके बाद द्वितीय सत्र का संचालन प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख श्रीमती रश्मि चौहान तय समयानुसार 11.00 प्रतियोगिता प्रारंभ करेगी। कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता एक ही समय पर अलग अलग जगह पर होगी। तृतीय सत्र का संचालन प्रांतीय प्रमुख, संस्कार करेंगे। फिर उसके बाद 01बजे परिणाम घोषणा एवम पुरस्कार वितरण-अतिथियों द्वारा किया जायेगा। अन्त में दो बजे अतिथियों का उद्बोधन फिर धन्यवाद प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख दुबारा किया जायेगा। प्रतियोगिता में एन सी आर के अध्यक्ष डॉ तरुण शर्मा,शरत चंद्रा,विनीत संगल कार्यक्रम पर्वेक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे। बैठक में कार्यक्रम प्रकल्प प्रमुख श्रीमती रश्मि चौहान,प्रांतीय प्रमुख सम्पर्क विजेंद्र पालीवाल,श्रीमती भारती समानता,श्रीमती आशा चौधरी तथा श्रीमती निशा चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
Comments
Post a Comment