हरिद्वार। उत्तराखण्ड विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष,कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने प्रदेश में भर्ती घोटाले,अंकिता हत्याकांड और अल्मोड़ा-उत्तरकाशी में हुई दलित की हत्या के मामले की सीबीआई जांच और किसानों को फसल बर्बादी का 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा देने की मांग की है। यशपाल आर्य ने कहा कि यदि सरकार ईमानदार है, तो इन घटनाओं की सीबीआई जांच कराए। सोमवार को प्रेस क्लब मे पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच होनी चाहिए। यह बातें नेता प्रतिपक्ष ने हरिद्वार में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। पत्रकारों के सवाल के जबाव में यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जहां धांधली, हेराफेरी, घोटाले, धनबल,बाहुबल,सरकारी तंत्र का दुरुपयोग हो रहा है। अधीनस्थ चयन सेवा आयोग में भर्ती घोटाले हो रहे हैं। अंकिता हत्याकांड में स्पेशल सर्विस की मांग करने वालों को बचाने की कोशिश हो रही है। अल्मोड़ा में दलित की हत्या की जाती है,उत्तरकाशी में दलित बेटी का बलात्कार होने के बाद अभी तक कोई नेता परिजनों से मिलने नहीं पहुंचा। अल्मोड़ा और उत्तरकाशी दोनों घटनाओं में परिजनों को सरकार मुआवजा दे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment