हरिद्वार। उत्तराखण्ड विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष,कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने प्रदेश में भर्ती घोटाले,अंकिता हत्याकांड और अल्मोड़ा-उत्तरकाशी में हुई दलित की हत्या के मामले की सीबीआई जांच और किसानों को फसल बर्बादी का 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा देने की मांग की है। यशपाल आर्य ने कहा कि यदि सरकार ईमानदार है, तो इन घटनाओं की सीबीआई जांच कराए। सोमवार को प्रेस क्लब मे पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच होनी चाहिए। यह बातें नेता प्रतिपक्ष ने हरिद्वार में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। पत्रकारों के सवाल के जबाव में यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जहां धांधली, हेराफेरी, घोटाले, धनबल,बाहुबल,सरकारी तंत्र का दुरुपयोग हो रहा है। अधीनस्थ चयन सेवा आयोग में भर्ती घोटाले हो रहे हैं। अंकिता हत्याकांड में स्पेशल सर्विस की मांग करने वालों को बचाने की कोशिश हो रही है। अल्मोड़ा में दलित की हत्या की जाती है,उत्तरकाशी में दलित बेटी का बलात्कार होने के बाद अभी तक कोई नेता परिजनों से मिलने नहीं पहुंचा। अल्मोड़ा और उत्तरकाशी दोनों घटनाओं में परिजनों को सरकार मुआवजा दे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment