हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त प्राचीन मायादेवी मंदिर कैंपस में दानपात्र तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे आरोपी युवक को मौके पर मौजूद संतो द्वारा रंगे हाथ पकड़ लिया गया। मंदिर प्रबंधन ने आरोपी युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जबकि पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत के बाद इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार बीते सोमवार देर रात करीब 11 बजे जूना अखाड़े के मायादेवी मंदिर कैंपस में रखे दानपात्र का शीशा तोड़कर एक युवक चोरी कर रहा था, जिसे कैंपस में मौजूद साधु-संतों ने पकड़ लिया। गुस्साए साधु संतों ने आरोपी युवक की धुनाई कर दी, जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिसकर्मी आरोपी युवक को पकड़कर कोतवाली ले आए। शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत के अनुसार मंदिर प्रबंधन की तरफ से इस संबंध में शिकायत नहीं दी गई है, शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment