हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त सुभाषनगर स्थित पुलिसकर्मी के घर मे घुसकर चोरों ने लाखों के आभूषण उड़ा लिए। बताया जाता है कि उक्त पुलिस कर्मी एसएसपी कार्यालय में तैनात है। एसएसपी कार्यालय में तैनात दरोगा के घर हुई चोरी की वारदात से ज्वालापुर पुलिस की भी नींद उड़ी हुई है। घटनास्थल से लेकर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में पुलिस टीम जुट गई है। घटना सुभाषनगर के पास के एक घर की है। एसएसपी कार्यालय में तैनात दरोगा जावेद हसन किराए पर रहते हैं। दरोगा की पत्नी एक माह पहले देहरादून चली गई थी। वे रोजाना की तरह ड्यूटी पर चले जाते थे। इसी दौरान उसकी पत्नी घर लौट आई। घर की साफ सफाई के दौरान सामने आया कि सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग बेड के बॉक्स से गायब था। दरोगा की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। दरोगा ने मकान मालिक एवं उसके रिश्तेदारों पर चोरी की घटना को अंजाम देने का संदेह व्यक्त किया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार मकान मालिक की भूमिका की जांच कर रहे है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक कर रहे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment