हरिद्वार। त्योहारी सीजन को देखते हुए अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ ज्वालापुर पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। दिन भर चले अभियान के तहत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से लेकर रेहड़ी स्वामियों के पुलिस एक्ट के तहत दस-दस हजार रुपये के चालान किए गए। ज्वालापुर के कटहरा बाजार में प्रतिबंधित समय पर ई रिक्शा दौड़ा रहे दो चालकों का एक-एक हजार रुपये का चालान किया गया। पिछले दिनों ज्वालापुर पुलिस ने व्यापारी वर्ग के साथ बैठक कर अतिक्रमण अभियान को लेकर मंथन किया था। यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग में बाधा बन रहे अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर रायशुमारी हुई थी। बाजार में ई रिक्शा के आवागमन को लेकर भी समय तय किया गया था। सोमवार को कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के नेतृत्व में पुलिस ने सबसे पहले मोहल्ला कस्साबान में अस्थाई अतिक्रमण पर तीन कबाड़ियों का चालान किया। आर्यनगर क्षेत्र में मैकेनिक दुकान के बाहर भी अस्थाई अतिक्रमण पाया गया। पुलिस ने प्रबंधक को चालान थमा दिया। इसी तरह दुपहिया वाहनों की एजेंसी के प्रबंधक का भी चालान किया। यहां से निकलकर आगे बढ़े कोतवाली प्रभारी जब एक प्रोविजन स्टोर पर पहुंचे तो कई फुट आगे तक दुकान का सामान रखा गया था। सब्जी विक्रेता का भी चालान किया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अस्थाई अतिक्रमण के कारण ही यातायात व्यवस्था बाधित होता है, क्योंकि प्रतिष्ठान के आगे अतिक्रमण किया होना के चलते वाहन पार्क नहीं होते है। ऐसे में ग्राहक सड़क पर वाहन पार्क करते हैं। प्रतिबंधित वक्त में ई रिक्शा बाजार में दौड़ा रहे दो रिक्शा चालकों का भी चालान किया गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment