हरिद्वार। तहसील भगवानपुर के बुग्गावाला क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा दिये गये आदेशो के क्रम में राजस्व व खनन विभाग द्वारा बुग्गावाला क्षेत्र में जांच की गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुग्गावाला क्षेत्र में अवैध खनन कर उप खनिज स्टोन क्रेशर में ढोया जा रहा है, जिसकी कल रात को राजस्व विभाग द्वारा पुष्टि करायी गयी थी, जिसमें हरिद्वार ग्रीट्स स्टोन क्रेशर में अवैध खनन का उप खनिज ले जाया गया है, जिसमें स्टोन क्रेशर के भण्डारण में जमा कच्चा व पक्का माल की पैमाइश की गयी, जिसमें अनियमितता मिलने पर स्टोन क्रेशर प्लांट को स्टोन क्रेशर स्वामी के मुंशी की उपस्थिति में सीज किया गया है। मौके पर हिदायत दी गयी है कि सीज उपखनिज खुर्द बुर्द न हो पाये।जांच टीम में प्रदीप कुमार, खान अधिकारी हरिद्वार, गिरीश त्रिपाठी, तहसीलदार भगवानपुर,राजस्व उपनिरीक्षक, खनिज मोहर्रिर,राजस्व व खनन विभाग के स्टाफ उपस्थित रहें। राजस्व व खनन विभाग की अवैध खनन व परिवहन पर लगातार क्षेत्र में कार्यवाही व गस्त जारी रहेगी, किसी भी स्थिति में अवैध खनन नही करने दिया जायेगा। मुजाहिदपुर ,सतीवाला क्षेत्र में अवैध खनन की कई बार शिकायत प्राप्त होने पर औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें राजस्व विभाग द्वारा 01 ट्रैक्टर सीज किया गया है तथा आगे भी कार्यवाही गतिमान रहेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment