हरिद्वार। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिला चिकित्सालय में राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. सीपी त्रिपाठी ने सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलाई। डॉ. सीपी त्रिपाठी डॉ चंदन मिश्रा एवं डॉ संदीप टंडन ने कहा कि राष्ट्र के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती सबको एकता के सूत्र में बंधकर राष्ट्र की अखंडता और सुरक्षा के लिए अपने कार्य के साथ साथ अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना चाहिए यही इनको हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राष्ट्र की एकता अखंडता सुरक्षा की शपथ लेने वालों में डॉ. सुब्रत अरोड़ा,डॉ.रविंद्र चौहान,डॉ.शशिकान्त, डॉ.रामप्रकाश,डॉ.दीपक पांडेय,डॉ.पंकज,डॉ.एसके सोनी, डॉ. शिवम पाठक, डॉआशीष माधवन,मेट्रन सीता शर्मा,रुचिका,हिमानी खन्ना,दिनेश लखेड़ा,पीसी रतूड़ी, सुखपाल सैनी,धीरेंद्र सिंह, डीपी बहुगुणा, अमित,महावीर चौहान, विनोद तिवारी, नवीन बिंजोला,माधुरी रावत,कीर्ति शर्मा,नेहा,मिथलेश,फूलमती,दीपाली,मंजू शर्मा,राजेश पंत,अजीत रतूड़ी ,राहुल यादव,आदर्शमणि,प्रकाश जोशी, के एम जोसेफ, राजन बडोनी आदि मौजूद रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment