हरिद्वार। लालढांग पंचायत घर में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में पौड़ी बस दुर्घटना में लालढांग के 14 मृतकों के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए। इसके साथ ही मृतकों के आश्रितों की सामाजिक पेंशन सहित अन्य सुविधाओ के आवेदन भरे गए। वहीं इस दुर्घटना में असहाय और निराश्रित हुए छह बच्चों का शिक्षा स्पॉन्सरशिप के लिए भी आवेदन किया गया। बुधवार को खंड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल ने बताया कि पौड़ी बस दुर्घटना में मृतकों के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। मृतक आश्रितों को पेंशन आवेदन और निराश्रित छह बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा स्पॉन्सरशिप के लिए आवेदन किया गया। जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा घोषित आर्थिक सहायता भी पीड़ितों के परिजनों को उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में तहसीलदार हरिद्वार दयाराम, सहायक समाज कल्याण अधिकारी शालिनी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बीडीओ लालढांग सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment